May 20, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

फाइटर प्लेन नहीं अब चीनी सैनिक उड़कर करेंगे दुश्मनों पर वॉर   

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

र पल अत्याधुनिक तकनीक का आविष्कार और इस्तेमाल करने के लिए चीन दुनियाभर में मशहूर है। खासतौर पर चीन अपनी सेना को सुसज्जित करने के लिए जाना जाता है। इसके लिए चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) लगातार कई योजनाओं पर काम कर रही है। लेकिन अब चीन अपनी सेना के लिए जो करने की सोच रही है उससे वह दुनिया के हर आधुनिक सेना से कई कदम आगे बढ़ जाएगी। अब वह अपने सेना को उड़कर युद्ध करने की तरीका ढूंढ़ने जा रहा है। वह तरीका है आयरन मैन सूट। ड्रैगन की सेना खड़े रहकर उड़ सकने वाले सैनिकों का दस्ता बनाने की तैयारी में है। चीनी मीडिया द्वारा बताया जा रहा है कि ड्रैगन सेना हॉलीवुड फिल्म आयरन मैन जैसा सूट तैयार कर रही है। इस विशेष कवच की मदद से पीएलए जवान भारी गोलाबारूद लेकर हवा में उड़ान भर सकेंगे। सर्वश्रेष्ठ सूट के चयन के लिए चीनी सेना द्वारा निर्माता कंपनियों और टीमों के बीच में प्रतिर्स्पद्धा भी कराई जा रही है।

चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार इसके तहत जवानों के लिए उड़ान क्षमता वाली हथियारबंद बॉडी बनाई जाएगी। इस काम में करीब 100 अनुसंधान संस्थान, कंपनियां और विश्वविद्यालय जुटे हैँ। इसके लिए कई चरणों में परीक्षण शुरू भी हो चुके हैं।

Related Posts