अकसर पुरुषों को घेर लेती है यह बीमारियां
कोलकाता टाइम्स :
सबसे ज्यादा खतरा पुरूषों को हार्ट अटैक से होता है। जिसकी मुख्य वजह होती है अधिक तेल वाली वस्तुओं का इस्तेमाल करना और धूम्रपान करना। शोध में यह भी पाया गया कि भारतीय पुरूष तनाव अधिक लेते हैं और अपनी आदतों में बड़ी जल्दी परिवर्तन ले आते हैं। इसी वजह से डायबिटीज और बी पी की समस्या भी पुरूषों को अधिक होती है।
नींद की समस्या और नींद में होने वाली समस्या जिसे एपनीय कहा जाता है. ये वजह मुख्य रूप से पुरूषों को होती है। नींद न आने की वजह से पुरूषों में तनाव और बीमारी पैदा होती है और एपनीय में पुरूषों को रात में यूरीन का अधिक आना, खर्रराटें आना आदि मुख्य वजह हैं जो दूसरी गंभीर बीमारियों को न्योता देती हैं।
कई पुरूषों में सुबह उठकर सिर में दर्द होने की समस्या होती है। यह एक गंभीर बीमारी है। समय रहते इसका इलाज करवाना जरूरी है ताकि सुबह से ही होने वाले सिरदर्द से बचा जा सके।