May 18, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular सफर

मुर्दों पर नाम लिख कर बना दिया गया ‘मुर्दों का घर’

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

देखने में तो ये आपको बहुत ही सुन्दर लग रहा होगा। ऐसी जगह अक्सर चर्च या मंदिर में होती है या फिर किसी प्रदर्शनी में ही देखने को मिलती है। लेकिन आपकी ये गलतफहमी हम दूर कर दे। आपको बता दे कि ये कोई चर्च नही बल्कि ये है एक ‘Bone House’  ,जी हाँ,वही हाउस जहाँ कंकालों को रखा जाता है।

ये बोन हाउस है ‘ऑस्ट्रेलिआ के हॉलस्टार्ट टाउन में बना हुआ है। जिस तरह से ये जमे हुए हैं देखने में बहुत ही सुन्दर नज़ारा लग रहा है। ये बसा हुआ था कब्रिस्तान के बीचो बिच जहाँ इतने मौते हुई जी यहाँ लोगों को दफनाने के लिए जगह कम पड़ गई। अगर कब्रिस्तान को बढ़ा देते तो टाउन की सुंदरता पर असर पड़ता।

इसलिए वहां के प्रशासन ने ये तरकीब निकाली कि पुरानी कब्रों को खोद कर उस में से उनके अवशेष निकाल लिए जाये और नए लोगों को कब्र में दफना दिया जाये। अवशेषों पर मरे हुए लोगों का नाम लिख कर उन्हें धुप में सूखा कर उन्हें एक कमरे में रख दिया गया। और उस कमरे का नाम रख दिया ‘Bone House’.इसमें करीब 2000 लोगों के कंकाल पड़े हैं और अब ये पर्यटकों को बहुत आकर्षित करता है।

Related Posts