July 4, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular खेल

चुनौती बनकर सामने आएगी चोटिल हार्दिक, बुमराह, जेसन का चोट : जहीर  

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स : 

इंडियन प्रीमियर लीग  की टीमों ने अगले साल के सीजन की तैयारियां शुरू कर दी हैं। सभी टीमों ने अपने कुछ प्लेयर्स रिलीज कर दिए हैं और कुछ को रीटेन कर लिया है। अब टीमों की फ्रेंचाइजी नीलामी की योजना बना रही हैं। इसमें खिलाड़ी रीटेन करने के बाद रणनीतियां बनना शुरू हो गई हैं।  2019 की विजेता मुंबई इंडियंस के क्रिकेट संचालन के निदेशक जहीर खान  ने कहा है कि टीम को अपने गेंदबाजी विभाग को मजबूत करने की जरूरत है और यही बात ट्रेड के दौरान दिखाई दी।

बाएं हाथ के पूर्व गेंदबाज ने कहा है कि चीजें बदली हैं, इसलिए आने वाला सीजन अलग होगा। अब टीम संयोजन का विश्लेषण करते हुए अब नीलामी के लिए खिलाड़ियों पर भी निगाहें लगी हुई हैं। मुंबई ने अपनी कोर टीम को रिटेन किया है, जिसमें श्रीलंका के लसिथ मलिंगा का नाम भी शामिल है। टीम ने कुल 18 खिलाड़ियों को रिटेन किया है और 12 खिलाड़ियों को रिलीज किया है।

उन्होंने कहा, “यह साल अलग होने वाला है। चोटों के कारण हमारे सामने कुछ चुनौतियां हैं। हार्दिक पांड्या की पीठ में चोट है। जसप्रीत बुमराह भी पीठ में चोट के कारण बाहर हैं और जेसन बेहरनडॉर्फ भी पीठ की समस्या से जूझ रहे हैं।

Related Posts