July 1, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular सफर

सिर्फ ३ दीजिये और इस खूबसूरत जगह में रहना-खाना फ्री 

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :

दिनभर थक हार कर हम जब रिलैक्स होते हैं तो यही सोचते हैं कि कहीं सुकून के पल मिल जाए। हजूम चाहते हैं कि कहीं कुदरत के बिच पल बिता सके। जी हाँ तो हम आपको बताने आये हैं एक ऐसी ही जगह जहाँ आप सुकून के पल बिता सकते हैं वो भी फ्री में। अगर फ्री की बात हो तो कौन जाना नही चाहेगा। आइये आपको बता दे कहाँ है ये जगह।

दरअसल, ये जगह है पंचगनी के ‘La Maison’ में। जहाँ आप फ्री में समय बिता सकते हैं लेकिन शर्त ये है कि यहाँ आकर आपको करनी होगी केवल तीन घंटे ऑर्गेनिक फार्मिंग और पुरे दिन रहिये फ्री। ये कमाल का आईडिया ‘Laurene Irani’ और उनके पति ‘Meherdad Irani’ को आया था। इन्होंने पंचगनी में अपनी पांच महीने की बेटी के साथ आकर 4 गेस्ट रूम वाला La Maison स्टार्ट किया है।

ये कुछ अलग बनाने चाहते हैं और इसका नाम दिया WWOOFing .इस शर्त को लेकर जो काम करता है उसे WWOOFers कहा जाता है। अगर आप भी जाना चाहते हैं तो इस गेस्ट हाउस की वेबसाइट पर जाकर Irani दम्पत्ति से कांटेक्ट कर सकते हैं।

Related Posts