February 23, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

प्याज ने इतना रुलाया की हसीना खाना ही छोड़ दिया 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

बांग्लादेश में चल रहे प्याज के संकट के आगे भारत की समस्या तो कुछ भी नहीं। बांग्लादेश की बेहाल हालत के बारे में इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वहां की पीएम शेख हसीना ने खुद प्याज खाना बंद कर दिया है। इस संकट से उभरने के लिए सरकार ने हवाई जहाज से तुरंत प्याज आयात करने का फैसला किया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

भारत से निर्यात रोक दिये जाने के बाद उसके पड़ोसी देशों में प्याज के दाम आसमान पर पहुंच गए। भारत में मानसून की भारी वर्षा के कारण प्याज की फसल को नुकसान हुआ, जिससे उत्पादन कम हुआ है। दक्षिण एशिया के देशों में प्याज खान-पान का अहम हिस्सा है और यह राजनीतिक लिहाज से भी काफी संवेदनशील खाद्य उत्पाद है। बांग्लादेश में एक किलो प्याज का दाम आमतौर पर 30 टका (करीब 25 रुपये किलो) रहता है, लेकिन भारत से निर्यात बंद होने और उपलब्धता कम होने के बाद प्याज का दाम तेजी से बढ़कर 260 टका (करीब 220 रुपये किलो) पर पहुंच गए।

प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने अपने खाने पीने में प्याज का इस्तेमाल बंद कर दिया है। उन्होंने कहा कि ढाका में प्रधानमंत्री के आवास पर किसी भी भोजन में प्याज का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है।

Related Posts