January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular खेल

इस क्रिकेटर पर लगा 5 साल का प्रतिवंध, जा चुके हैं जेल भी  

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

पने ख़राब बर्ताव, अग्रेसिव रवैये के कारन हमेशा सुर्ख़ियों में रहे इस क्रिकेटर को अब 5 साल के लिए प्रतिवंधित कर दिया गया। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने मंगलवार को राष्ट्रीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शहादत हुसैन को मैच के दौरान टीम के साथी से मारपीट के कारण पांच साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया जिसमें दो साल की सजा निलंबित है।

बता दे, शहादत पर आजीवन प्रतिबंध भी लग सकता था। बांग्लादेश की ओर से 38 टेस्ट और 51 एकदिवसीय मैच खेलने वाले शहादत ने 2015 में लगभग दो महीने हिरासत के बिताए थे जब उन पर और उनकी पत्नी पर 11 साल की लड़की को प्रताड़ित करने का आरोप लगा था जिसे उन्होंने घरेलू सहायिका के रूप में रखा था. अदालत में हालांकि उन्हें बरी कर दिया गया। शहादत 2018 में भी गलत कारणों से सुर्खियों में आए जब ढाका में उनकी कार को टक्कर मारने पर उन्होंने कथित तौर पर एक रिक्शा चालक को पीटा था।

अंपायरों ने शहादत की शिकायत की थी जिन्हें रविवार को राष्ट्रीय क्रिकेट लीग के मैच के दौरान टीम के साथी को थप्पड़ और लात मारते देखा गया था। बोर्ड ने बताया कि राष्ट्रीय महासंघ ने दो साल के प्रतिबंध को निलंबित रखा है। लेकिन शारीरिक हमले का आरोप स्वीकार करने वाले शहादत पर तीन लाख टका (3540 डालर) का जुर्माना भी लगाया गया है।

Related Posts