July 2, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म व्यापार

OMG : इनकी पुरानी हाफ पैंट की कीमत साढ़े तीन लाख रुपये 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

मेरिका में होने वाले एक ऑक्‍शन के दौरान जर्मन तानाशाह एडोल्फ हिटलर द्वारा पहना हुआ शॉर्ट्स यानी हाफ पैंट 5,000 डॉलर में बिका।  भारतीय रुपये में इसकी कीमत लगभगा होगी 3,18,925 रुपये होगी। अगर आप से इतने मंहगे पहने हुए हाफ पैंट को खरीदने के लिए कहा जाए तो शायद आप ना ही कहेंगे पर बात जब एडोल्‍फ हिटलर की हो तो कोई भी इसे लेने के लिए तैयार हो जाएगा। 1938 में हिटलर ऑस्ट्रिया के पार्क होटल ग्रेज होटल में रुका था। जहां वो अपना यह हाफ पैंट छोड़ गया था।

पार्कहोटल ग्रेज के मालिक के ग्रांडसन ने बताया कि 1938 में 3 से 4 अप्रैल के बीच ह‍िटलर यहीं रुका था। अमेरिका के एलेक्जेंडर हिस्टॉरिकल ऑक्शन्स के अनुसार सफेद रंग की धारी वाले शॉर्ट्स 19 इंच लंबी हैं। इसकी कमर की चौड़ाई 39 इंच है। इस पर हिटलर के साइन यानी एएच भी दर्ज है। नोटरी वाले पत्र के जरिए बॉक्सर भेजने वाले व्यक्ति ने कहा है कि वह पार्कहोटल ग्राज के  पूर्व मालिक के पोते हैं। हिटलर की आत्मकथा मेन केम्फ की हस्ताक्षरित दुर्लभ प्रति को भी नीलामी के लिए रखा गया था।

Related Posts