February 22, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

इमरान को झटका : पाकिस्तान आर्मी चीफ बाजवा के विस्तार पर सुप्रीम कोर्ट का रोक 

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। पाकिस्तान की सर्वोच्च अदालत ने बाजवा के सेवा विस्तार पर फिलहाल के लिए रोक लगा दी है। हालाँकि इसे एक तरह से पाक [पीएम इमरान खान को झटका माना जा रहा है क्योंकिपाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा 29 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं। लेकिन प्रधानमंत्री इमरान खान ने 19 अगस्त को चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ के तौर पर बाजवा का कार्यकाल अगले तीन साल के लिए बढ़ा दिया था।
पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने बाजवा के कार्यकाल विस्तार के नॉटिफिकेशन को 27 नवंबर तक निलंबित कर दिया है। कोर्ट ने जनरल बाजवा समेत सभी पक्षों को नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई बुधवार तक के लिए टाल दी है।

डॉन की खबर के मुताबिक, पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल बाजवा के कार्यकाल विस्तार को लेकर इमरान सरकार द्वारा की गई प्रक्रिया पर सवाल उठाए गए हैं। पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस (CJP) आसिफ सईद खोसा की अगुवाई वाली 3 सदस्यीय बेंच ने कहा कि इस पर बुधवार को सुनवाई करेंगे।

धानमंत्री इमरान खान ने 19 अगस्त 2019 को जनरल बाजवा के सेवा विस्तार को मंजूरी दी थी और इसकी अधिसूचना राष्ट्रपति डॉक्टर आरिफ अल्वी के पास भेजी गई थी।

Related Posts