कर्ज वापसी का ऐसा तरीका इस बैंक ने ढूंढा कि …
कोलकाता टाइम्स :
कर्ज लेना आजकल हर इंसान की प्रव्रत्ति बन गई है। हर व्यक्ति कर्ज लेता है। ऐसे में कई बार ऐसा भी होता है की कोई कर्ज नहीं चुकाता। ऐसे में कुछ किया भी नहीं जा सकता इसी बात को नजर में रखते हुए चीन के बैंको में एक अजीब तरह का कानून बनाया गया है जिसमे जब भी कोई व्यक्ति बैंक से कर्ज लेता है तो उससे उसकी एक नग्न तस्वीर जमा करवाई जाती है जिससे की जब वह कर्ज न चुका पाए तो उसे उसकी यह तस्वीर पब्लिक को दिखाने की धमकी देकर उसे कर्ज चुकाने को मजबूर कर दिया जाता है। ऐसे में कर्जदारी को कर्ज चुकाना ही पड़ता है।
यह खबर देश के सरकारी अखबार ‘चाइना डेली’ में छपी थी। आपको बता दें की चीन में कई गैरकानूनी बैंक भी है जो कर्जदारों से ढेर सारा ब्याज वसूलते हैं। चीन में सरकारी बैंक नागरिको को कर्ज नहीं देते, बल्कि गैरकानूनी बैंक उन्हें कर्ज देते है जिससे की कर्जदारों की संख्या बढ़ती ही जा रही है।