शर्त लगा लीजिये आमिर खान की यह बातें आपको नहीं है पता
कोलकाता टाइम्स :
आमिर खान दीवानों अगर पूछ ले Mr. Perfectionist’ बारे में सब कुछ जानते हैं तो जवाब होगा बिलकुल। । लेकिन आज हम जो बताने जा रहे हैं वह शायद ही आपको पता हो। ‘Mr. Perfectionist’ कहे जाने वाले आमिर के बारे में बहुत सी ऐसी बातें है जो शायद आपको पता नहीं होगी. आईये जानते है वह बातें…..
– आमिर खान का पूरा नाम “मोहम्मद आमिर हुसैन ख़ान” है.
– आमिर खान का पसंदीदा खेल टेनिस है. वह फिट रहने के लिए टेनिस खेलते है.
– आमिर खान के पूर्वज अफगानिस्तान से भारत आये थे.
– आमिर ने अपना बॉलीवुड डेब्यू 8 साल की उम्र में ‘यादों की बारात’ से किया था.
– आमिर खान ‘मौलाना अबुल कलाम आज़ाद’ व देश के पूर्व राष्ट्रपति ‘डॉ जाकिर हुसैन’ के खानदान से सम्बन्ध रखते है.
– आमिर खान को फूडी कहा जा सकता है. उन्हें खाने का काफी शौक है.
– आमिर को नहाना बिलकुल पसंद नहीं है.
– आमिर खान ने 2008 में आयी फिल्म ‘तारे ज़मीन पर’ का निर्देशन किया था.