4 रन पर आउट होने पर खिलाड़ी ने खुद को जो सजा दी जान सब रह गए हैरान
कोलकाता टाइम्स :
खेल में खिलाडियों का आउट होना आम बात है। दिग्वज खिलाडी भी कभी-कभी कम रन पर आउट हो जाते हैं। लेकिन कोई खिलाडी आउट होने को काफी सेरियस ले लेकर खुद को सजा दे डेल यह शायद ही देखने को मिले। पर वास्तब में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान कुछ ऐसा ही देखने को मिला। पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को पारी और 5 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। ऑस्ट्रेलिआ के खिलाडी स्टीव स्मिथ के लिए पहला टेस्ट शानदार फॉर्म साबित नहीं हुआ। और वह मात्र 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गये। स्मिथ को पाकिस्तान के गेंदबाज यासिर शाह ने बोल्ड आउट किया।
आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर काफी नाखुश हुए और उन्होंने जो किया उसे जानकर आपको विश्वास नहीं होगा। दरअसल जब दिन का खेल खत्म हुआ तो सभी खिलाड़ी बस में बैठकर होटल लौट रहे थे। लेकिन उस बस में स्मिथ मौजूद नहीं थे। बल्कि 3 किलोमीटर दौडकर स्मिथ होटल पहुंचे। ऐसा क्यों किया यह पुछे जाने पर उन्होंने बताया कि जब भी वो खराब खेलते हैं। तो खुद को सजा देते हैं। सजा के तौर पर ही वे दौड़कर होटल पहुंचे् उन्होंने बताया कि जब वो अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो खुद को चॉकलेट भी देते हैं।