यहां तीन दिन तक लगता है सेक्स फेस्टिवल जहाँ वाइफ स्वैपिंग है मुख्य आकर्षण
कोलकाता टाइम्स :
हाल ही में यूनाइटेड किंगडम के वेल्स में स्विंगर फेस्टिवल का आयोजन हुआ था। इस फेस्टिवल में 700 लोगो ने हिस्सा लिया था। जहाँ सभी ने खुल कर वाइफ स्वैपिंग से लेकर सेक्स पार्टीज तक का मज़ा लिया। यह फेस्टिवल हर साल किसी सीक्रेट डेस्टिनेशन पर आयोजित किया जाता है।
जहाँ लोग न्यूड या अंडरवियर में घूमते है। यहाँ एक व्यक्ति के लिए एक दिन का टिकट 5000 रू का है। वही कपल को इस तीन दिनी फेस्टिवल में शामिल होने के लिए 16000 चुकाने पड़ते है।
इस फेस्टिवल में सेक्स थीम पर नाईट क्लब का इंतेजाम भी किया जाता है। साथ ही वाइफ स्वैपिंग यहाँ का सेंट्रल अट्रैक्शन है। जिसमे कपल बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते है।