कटा भी भरा भी : भारत में अब तक का सबसे महंगा चालान, रकम जान उड़ जायेंगे होश
कोलकाता टाइम्स :
भारत का अब तक तक का सबसे महंगा चलान माना जा रहा है इसे। गुजरात के अहमदाबाद में ट्रैफिक पुलिस ने एक कार का 9.8 लाख रुपए का चालान काट दिया. मोटर व्हीकल एक्ट 2019 लागू होने के बाद ये चालान पूरे भारत में अब तक का सबसे महंगा चालान है. गौरतलब है कि भारत का सबसे महंगे चालान जिस कार का काटा गया है वो कार भी बड़ी महंगी है। ये कार एक पोर्श कार है जिसकी कीमत बाजार में लगभग 2 करोड़ रुपए है। इस कार के मालिक का नाम किशन रसिकभाई पटेल हैं।
आपको बता दें कि जब किशन रसिकभाई पटेल की पोर्श कार का जब चालान काटा जा रहा था तब मौके पर उनके पास ना तो गाड़ी से जुड़ा एक भी पेपर था और ना ही कार पर नंबर प्लेट लगी हुई थी। ट्रैफिक पुलिस ने कार पर नंबर प्लेट और पेपर्स ना होने की वजह से चालान काटने के पोर्श कार को डिटेन कर लिया था। जानकारी के मुताबिक कार के मालिक किशन रसिकभाई पटेल ने 9.8 लाख रुपए चालान को भर के अपनी गाड़ी को छुड़ा लिया है।