इस देश में MURDER करने पर सजा नहीं सर्कार देती है 7000 रूपए का इनाम
कोलकाता टाइम्स :
दुनिया के लगभग हर देश में किसी इंसान की जान लेने की सजा उम्रकैद या फाँसी है। लेकिन एक इस भी देश है /जहाँ आपको किसी का क़त्ल करने पर आपको सरकार की तरफ से 100 डॉलर (करीब 7 हजार रुपए) मिलते है।
जी हाँ, सही सुना आपने फिलीपीन्स में प्रेसिडेंट रोड्रिगो ड्यूट्रेट ने देशवासियों को ये खुल्ला ऑफर दिया है। दरअसल आम जनता को ड्रग डीलर्स को मारने की छूट दे राखी है। साथ ही वह ऐसा करने वाले लोगो को 100 डॉलर (करीब 7 हजार रुपए) दे रहे है।
जुलाई माह से लेकर अब तक यहाँ 6000 से ज्यादा संदिग्ध ड्रग डीलर्स का मर्डर हो चूका है। वही 70 हजार से ज्यादा ने सरेंडर किया है। राष्ट्रपति रोड्रिगो ड्यूट्रेट ने प्रेसिडेंट बनते ही अपने भाषण में कहा था की ‘जब तक आखिरी ड्रग माफिया और फाइनेंसर नहीं पकड़ा जाता, तब तक ये जंग जारी रहेगी।