January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular खेल

पाकिस्तान को हरा लिएंडर पेस ने कही ऐसी बात जिसे सुन सन्न रह गया भारत   

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

भारत ने हाल ही में पाकिस्तान को  डेविस कप  में बिना खता खोले ही हरा दिया 4-0 से हराया। भारतीय जीत में लिएंडर पेस ने भी अहम भूमिका निभाई। लिएंडर पेस ने जीत के बाद यह कहकर एक बहस को जन्म दे दिया कि उन्हें भारत की डेविस कप में जगह नहीं मिलनी चाहिए थी। आखिर हर खिलाड़ी का सपना अपने देश के लिए खेलना होता है। ऐसे में वे टीम में जगह ना मिलने संबंधी बयान क्यों दे रहे हैं। पेस ने यह बात खुद ही बताई। 

लिएंडर पेस ने कहा, ‘टीम के हित में यही है कि अब मुझे अगले साल नहीं खेलना चाहिए। अब मुझे डेविस कप की भारतीय टीम में जगह नहीं मिलनी चाहिए। 46 साल की उम्र में यह अच्छा होता कि युवा खिलाड़ियों ने मुझे बाहर कर दिया होता। अगर हम भविष्य के लक्ष्य को देखें तो युवा खिलाड़ी टीम के लिए महत्वपूर्ण हैं। यह वक्त युवाओं को मौका देने का है। मौका दिए जाने पर ही उन्हें अनुभव हासिल होगा।’

पाकिस्तान में खेलने के संबंध में पूछे गए सवाल पर लिएंडर ने कहा, ‘मैं अपने देश के लिए किसी भी परिस्थति में और किसी भी विपक्षी के खिलाफ खेलने को तैयार हूं। देश के प्रतिनिधि के तौर पर जब हम खेलते हैं तो मेरे लिए यह बात मायने नहीं रखती कि हम कहां खेल रहे हैं या किसके खिलाफ खेल रहे हैं। एआईटीए ने जब मुझे पूछा था कि क्या मैं इस्लामाबाद में खेलने को तैयार हूं तो मैंने हां कहा था। मैंने यह नहीं पूछा था कि क्यों, मैंने नहीं पूछा था कि स्थिति क्या है।’

Related Posts