बड़े अजीब वजह से शान से परेशान उनका परिवार
कोलकाता टाइम्स :
वैसे तो सेलेब्रेटिस का जन्मदिन सर उनके परिवार ही नहीं फैंस भी खुशिओं भरा होता है। उस दिन का बेसब्री से इंतजार करते हैं सब। लेकिन गायक शान के जन्मदिन आते ही उनका परिवार परेशां हो जाते हैं। कारण भी बड़ा अजीब है। गायक शान 46 वर्ष के होने के बाद भी पहले जैसे ही दिखते हैं। लेकिन उनकी इस बात से उनके परिवार को परेशानी है। उनके बच्चे उन्हें जवान नहीं देखना चाहते।
शान ने बताया, मेरे बच्चे बड़े हो रहे हैं और वे मुझे अपने बाल काटने के लिए कहते हैं। वे मुझे बताते हैं -क्या आप बड़े बालों के साथ रॉकस्टार जैसा दिखना चाहते हैं? हम अपने दोस्तों को क्या बताएंगे? तो कृपया करके अपनी उम्र के हिसाब से बर्ताव करें, लोग क्या कहेंगे।
उन्होंने कहा कि मेरी पत्नी राधिका भी यही सोचती है कि मैं 46 वर्ष का होने वाला हूं, लेकिन इसके बावजूद 14 वर्ष के बच्चे जैसा दिखने की कोशिश कर रहा हूं। शान ने 2000 के दशक की शुरुआत में तनहा दिल और अक्सर जैसी एल्बमों से खासी प्रसिद्धी हासिल की। वहीं उनका फिल्म हाऊसफुल 2 का गाना डू यू नो दर्शकों के बीच खासा लोकप्रिय हुआ ।