‘धरती की जन्नत’ हथियाने के चक्कर में आज भी पाकिस्तान की 27 फीसदी इलाके में अँधेरा
[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
भारत में लगातार आतंकी धमाके करवानेवाले पाकिस्तान की जनता आज भी अँधेरे में रहने को मजबूर। पाकिस्तान की 27 फीसदी इलाके आज भी बिजली से महरूम हैं। एक संसदीय समिति को बताया गया कि देश के कई इलाके आज भी अँधेरे में डूबा है। ऊर्जा पर सीनेट की कमेटी को नेशनल इलेक्ट्रिक पॉवर रेगुलेटरी अथॉरिटी (नेपरा) के चेयरमैन तौसीफ एच फारूकी ने दी।
चर्चा के दौरान सीनेटर नोमान वजीर ने कहा कि देश में अभी बिजली की मांग नौ हजार मेगावाट है जबकि 33 हजार मेगावाट क्षमता के बिजली संयंत्र लगाए जा रहे हैं। उन्होंने जब इसकी जरूरत पर सवाल उठाया, तो नेपरा के चेयरमैन ने इस सवाल को गलत बताते हुए कहा कि अभी देश के 27 फीसदी इलाके ऐसे हैं जहां बिजली नहीं पहुंची है।
नेपरा के चयरमैन ने जवाब में कहा कि देश में ट्रांसमिशन की क्षमता को पूर्व की तुलना में सौ गुना बढ़ाया जा चुका है। नेपरा चेयरमैन ने यह भी बताया कि महंगे ईंधन से पैदा होने वाली एक यूनिट बिजली पर लागत 24 पाकिस्तानी रुपये आ रही है जबकि वैकल्पिक ऊर्जा के मामले में यह छह रुपया प्रति यूनिट पड़ रही है।