January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

कीमती सामान छोड़ अब प्याज की खेत खोद रहे चोर

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता  टाइम्स :
प्याज ने देश के हाल ही बिगड़ दिए हैं। आसमान छूते दामों के चलते आजकल चोरों की नजर सोना-चांदी नहीं प्याज पर पड़ी है। इन दिनों आए-दिन प्याज की चोरी की खबरें आ रही हैं। ताजा मामला मध्य प्रदेश के मंदसौर से है जहां एक खेत में फसल काटने के बाद चोर 30 हजार रुपये के 7 क्विंटल प्याज चुराकर फरार हो गए। किसान ने पुलिस थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई। शिकायतकर्ता जीतेंद्र कुमार ने दावा किया कि उन्होंने अपने गांव की 1.6 एकड़ जमीन पर प्याज बोए थे और फसल तैयार होने के बाद कटाई की तैयारी कर रहे थे।

इससे पहले ही अज्ञात चोरों ने मंगलवार तड़के फसल काट दी और प्याज लेकर फरार हो गए। रिटेल मार्केट में प्याज के दाम इस वक्त 150 रुपये किलो तक पहुंच गए हैं। बाढ़ से प्रभावित महाराष्ट्र से प्याज की सप्लाइ कम हो पा रही है। प्याज के बढ़ते दामों की वजह से मध्य प्रदेश सरकार प्याज की अवैध जमाखोरी के खिलाफ ऐक्शन ले रही है। पिछले हफ्ते मध्य प्रदेश के शिवपुरी इलाके में कुछ लोग 20 लाख रुपये की कीमत के प्याज से लदा एक ट्रक लेकर फरार हो गए।

Related Posts