कबूतरों के शिकार 200 से ज्यादा लोग, हुई जानलेवा बीमारी
कबूतरों पर हुए शोध में बड़े खतरे सामने आए हैं। डॉक्टरों का भी कहना है कि कबूतर की बीट में ऐसे इंफेक्शन होते हैं जो आपके फेफड़ों को खासा नुकसान पहुंचाते हैं और आपको जल्दी इनका पता भी नहीं चलता है। आपके घर में लगे एसी के आसपास कबूतरों ने घोंसला बनाया है तो ये खतरा कई गुना बढ़ जाता है।
ये कबूतर उन्हीं जगहों पर बैठना पसंद करते हैं, जहां पर इन्होंने बीट हो। जब ये बीट सूख जाती है तो पाउडर का रूप ले लेती है, और जब ये पंख फड़फड़ाते हैं तो बीट का पाउडर सांसों के ज़रिए हमारे भीतर पहुंच जाता है। इसी से फेफड़े की भयंकर बीमारी होती है। सिर्फ दिल्ली में ही कबूतर और उनकी बीट के आसपास रहने पर 200 स ज्यादा लोग सांस लेने में तकलीफ, फेफड़ों में इन्फ़ेक्शन, शरीर में एलर्जी से परेशां पाए गए हैं।