स्कॉटलैंड यार्ड में बजा भारतीय का डंका, पुलिस मुख्यालय को खरीदकर बनाया लग्जरी होटल
कोलकाता टाइम्स :
भारतीय कारोबारी एमए यूसुफ अली ने लंदन पुलिस स्कॉटलैंड यार्ड में भारतियों का डंका बजा डाला। स्कॉटलैंड यार्ड के पुराने मुख्यालय को खरीद कर लक्जरी होटल में बदल दिया है। इसे ग्रेट स्कॉटलैंड यार्ड होटल नाम दिया गया है। केरल में जन्मे यूसुफ के समूह ने मध्य लंदन में स्थित इस इमारत को 2015 में 1025 करोड़ रुपए में खरीदा 512 करोड़ रुपए खर्च कर इसे लक्जरी होटल में तब्दील कर दिया।
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) स्थित लुलु ग्रुप इंटरनेशनल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक यूसुफ अली ने कहा, लंदन दुनिया के बेहतरीन शहरों में शुमार है। इस होटल का उद्घाटन इसी हफ्ते ब्रिटेन की डिजिटल, मीडिया, खेल व संस्कृति मंत्री निकी मोर्गन और भारतीय उच्चायुक्त रुचि घनश्याम के हाथों होगा।
सात मंजिला ग्रेट स्कॉटलैंड यार्ड होटल में 152 कमरे और 15 सुइट के अलावा एक प्रेसिडेंशियल सुइट भी है। होटल में चार रेस्तरां भी बनाए गए हैं. इनमें अंतरराष्ट्रीय और ब्रिटिश व्यंजन परोसे जाएंगे। होटल के कमरों के किराये की शुरुआत 40 हजार रुपए से होगी।