जान लीजिये चाहे टिकिट हो या न हो नहीं पकड़ सकेगी आरपीएफ, क्योंकि…
कोलकाता टाइम्स :
ट्रैन में सफर तो करते हैं। कभी-कभी आपकी टिकिट के बारे में आरपीएफ या जीआरपी पूछ भी लेती है। लेकिन क्या आपको पता है किसी विषम परिस्थितियों में भले ही उनके पास टिकट नहीं हो, आरपीएफ या जीआरपी उनसे टिकट नहीं पूछ सकती। टीटीई को ही यह अधिकार है कि वह यात्री से टिकट पूछे और नहीं हो तो जुर्माना वसूल कर टिकट दे।
रेलवे साथ ही, कई ऐसे नियमों की जानकारी भी देता है जिन्हें जानकार यात्रा करना आसान होता है। ऐसे ही एक नियम के बारे में हम आपको बता रहे हैं। आपको बता दें कि आरपीएफ को चलती ट्रेन या फिर प्लेटफार्म पर टिकट चेक करने का अधिकार नहीं है।
यह काम केवल टीटीई ही करेगा। बेटिकट यात्रियों को जुर्माना करने की पावर सिर्फ अधिकृत टिकट चेकिंग स्टाफ को ही है। आमतौर पर ट्रेनों में और प्लेटफार्म पर रेलवे पुलिस टिकट चेक करके भोले-भाले लोगों से उगाही करती है।
अगर आपके पास टिकट नहीं है या फिर उसमें कोई दिक्कत है तो टीटीई से ही बात करें। आरपीएफ कर्मी उसमें कुछ नहीं करेगा। कोई पुलिसकर्मी अगर आपका टिकट चेक करने की जिद करे या धमकाए तो उसके वरिष्ठ अधिकारी से इसकी शिकायत कर सकते हैं। इंडियन रेलवे ने करप्शन खत्म करने के लिए नंबर जारी किया हुआ है। रेलवे यूजर 155210 पर फोन करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।