महंगाई की मार, कार से एकदम साइकिल पर उतरी बिपाशा
कोलकाता टाइम्स :
पेट्रोल मूल्य में हुई बढ़ोतरी ने आम आदमी ही नहीं मोटी कमाई करने वाले बॉलीवुड कलाकारों को भी सोचने पर मजबूर कर दिया है। पेट्रोल मूल्य वृद्धि पर अभिनेत्री बिपाशा बसु ने कहा कि अब मैं यातायात के विकल्पों पर सोच रही हूं। कम दूरी तक जाने के लिए मैं साइकिल खरीदने की योजना बना रही हूं। इससे बचत के साथ अच्छा व्यायाम भी हो जाएगा।
एक और अदाकारा नेहा धूपिया भी साइकिल खरीदने पर विचार कर रही हैं। उनका कहना है कि पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी से यातायात महंगा हो जाएगा। अभिनेता सोनू सूद ने बताया कि उन्हें साइकिल चलाने में हमेशा मजा आता था, लेकिन उनके दोस्त ऐसा करने के लिए तैयार नहीं होते थे। अब पेट्रोल की कीमतों में जबर्दस्त बढ़ोतरी से उनके पास साइकिल चलाने के अलावा कोई विकल्प ही नहीं बचा है। स्वभाव से एथलीट व अभिनेत्री नीतू चंद्रा का कहना है कि अब उनकी कार किसी म्यूजियम में ही खड़ी होगी। हो सकता है आने वाले समय में लोग कार लोन की तरह पेट्रोल लोन भी लेने लगें। अभिनेता अमोल गुप्ते अपनी सेहत दुरुस्त रखने के लिए अक्सर टहलते हैं। उनका कहना है कि अब मेरे पास टहलकर और साइकिल चलाकर कहीं जाने के अलावा कोई चारा नहीं है। यही हाल रहा तो फिल्मों में हीरो खलनायक का पीछा कार या बाइक के बजाय साइकिल से करते हुए नजर आ सकते हैं।