January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular खेल

इन 11 खिलाडियों पर गिरी हॉकी इंडिया का गाज, सजा से नहीं बचे अधिकारी भी 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

हॉकी इंडिया (एचआई) की अनुशासन समिति ने मैच के दौरान हाथापाई करने वाले पंजाब पुलिस और पंजाब नेशनल बैंक के 11 खिलाड़ियों को निलंबित कर दिया है। इन खिलाड़ियों के बीच पिछले महीने 56वें नेहरू सीनियर हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल में झगड़ा हुआ था। अनुशासन समिति की सजा से ने दोनों टीमों के अधिकारी भी नहीं बच पाए। अधिकारियों को भी निलंबित किया है। यह लड़ाई पंजाब पुलिस के हरदीप सिंह और पंजाब नेशनल बैंक के सुमित टोप्पो के बीच हुई थी, जिसमें बाद में कई और खिलाड़ी भी आ गए थे।

हॉकी इंडिया (HI) ने मंगलवार को कहा, ‘समिति ने पंजाब आर्म्ड पुलिस के हरदीप सिंह और जसकरन सिंह को 18 महीनों के लिए निलंबित कर दिया है। दुपिंदरदीप सिंह, जगमीत सिंह, सुखप्रीत सिंह, सरवनजीत सिंह और बलविंदर सिंह को 12 महीनों के लिए निलंबित किया है। इन सभी को एचआई की आचार संहिता के लेवल-3 के उल्लंघन के लिए निलंबित किया गया है। इन सभी का निलंबन 11 दिसंबर से तत्काल प्रभाव से लागू होगा।’

टीम के कप्तान जसबीर सिंह को छह महीनों के लिए निलंबित किया गया है क्योंकि टीम मैदान पर जो भी करती है, उसकी जिम्मेदारी कप्तानी की होती है।’

Related Posts