May 15, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular सफर

इस मंदिर में हर साल लगा दी जाती है आग, वजह कर देगा हैरान 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

जापान में अभी हाल ही में कुछ ऐसा हुआ जिसने सभी को हैरान कर दिया। जी दअसल में जापान में नगानो कस्बे में एक मंदिर में आग लगा दी गई। जी हाँ इस मंदिर को देखने कई देशी और विदेशी लोग आते है। आपको बता दें यह एक परम्परा के तहत किया जाता है। जब मंदिर में आग लगाई जाती है तो देखते ही देखते पूरा मंदिर जलकर राख हो जाता है।

इस परम्परा के अनुसार पुरे गाँव वाले इस मंदिर को जलाते है और कुछ नौजवान इसे बचाने की कोशिश करते है। आपको बता दें लोगो का कहना है की यह परम्परा वो इसी वजह से निभाते आए है क्योंकि ऐसा करने से उनके गाँव में रहने वाली अच्छी आत्माएं उनकी रक्षा करती है और आत्माओं को सम्मान मिलता है।

हर साल यह परम्परा निभाई जाती है। आपको बता दें इसमें मंदिर के ऊपर रस्सियों की मदद से लट्ठों को चढ़ाया जाता है जिसे मंदिर के गुम्बद का आकार दिया जाता है उसके बाद गाँव वाले मिलकर इसमें आग लगा देते है।

Related Posts