84 के उम्र में भी कूद पड़े ‘सबसे कठिन दौड़’ में, बनायीं यह रिकॉर्ड
कोलकाता टाइम्स :
84 वर्ष के रॉय जॉर्गेन स्वेनिंगसेन ने फिर एकबार साबित कि ‘कुछ बड़ा करने के लिए इच्छा हो तो उम्र सिर्फ एक संख्या ही बन जाती है। कनाडा के रॉय जॉर्गेन स्वेनिंगसेन ने सबसे अधिक उम्र में अटलांटिक आइस मैराथन पूरी करने का रिकॉर्ड बनाया है। रॉय जॉर्गेन स्वेनिंगसेन ने यह दूरी 11 घंटे 41 मिनट में तय की। इसे दुनिया की सबसे कठिन मैराथन में गिना जाता है।
सीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक रॉय जॉर्गेन स्वेनिंगसेन ने अटलांटिक आइस मैराथन में दौड़ने की शुरुआत 13 दिसंबर को की। उन्होंने दौड़ खत्म करने के बाद कहा, ‘एक वक्त पर मुझे लगा कि मैं यह मैराथन पूरी नहीं कर पाऊंगा। मुझे ऐसा करने की कोई उम्मीद नहीं दिख रही थी। लेकिन फिर मैंने अपनेआप से कहा कि कुछ भी हो यह दौड़ पूरी करनी ही होगी। मैं बहुत पहले से ऐसा करना चाहता था और अब जबकि मौका आया है तो इसे छोड़ा नहीं जा सकता। ’