दो बार भूत के साथ सेक्स कर चुकी है यह फेमस एक्ट्रेस
कोलकाता टाइम्स :
सेक्स का मज़ा हर कोई लेना चाहता है। लेकिन भला कोई भूत के साथ सेक्स करना क्यों चाहेगा. एक एक्ट्रेस ने दावा किया है की वह भूत के साथ सेक्स कर चुकी है। यूक्रेन की रहने वाली एक्स्ट्रेस नताशा ब्लासिक ये दावा करने वाली महिला है।
उनके अनुसार, उन्होंने दो-दो बार भूत के साथ सेक्स किया है। उनके अनुसार, सुबह जब मेरे घर पर मेरे पति नहीं थे तब मुझे इस लगा कोई मुझे छू रहा है। हालाँकि उस समय वह मेरे अलावा कोई नहीं था।
उन्होंने बताया की, ‘मैं महसूस कर पा रही थी कि कोई मेरे शरीर को छू रहा है। मैं उसका वेट अपने शरीर पर महसूस कर रही थी। मैं किसी को आस पास नहीं देख पा रही थी लेकिन बहुत कुछ महसूस कर रही थी।
पहले तो मैं बहुत कनफ्यूज हो गई लेकिन फिर मैंने फैसला किया कि मैं रिलैक्स हो जाऊं। मैंने इसका आनंद उठाया।’ ब्लासिक ने कहा, ‘मैंने वाकई इसका लुत्फ उठाया। ’
इस सब के बाद शायद वो भुत वहां से चला गया था। इसके बाद एक बार फिर मेरे साथ ये सब दोबारा घटा। एक महीने के बाद वो फिर आया और फिर वही सब हुआ।’