‘इस रुमाल से होगी आतंकवाद पर चोट’
कोलकाता टाइम्स :
जम्मू-कश्मीर के स्थानीय महिलाएं अब अपने हाथों तैयार स्थानीय उत्पाद Paytm के जरिए बेच सकेंगे। खादी ग्रामोद्योग व Paytm के बीच नए करार के तहत यह संभव हो पाया है। शुरुआत में कश्मीर में बने रूमाल बेचे जाएंगे। इसके बाद अन्य उत्पादों को भी Paytm के जरिए बेचेने का प्लान है।
रोड ट्रांसपोर्ट और हाईवे और एमएसएमई मंत्री नितिन गडकरी के मुताबिक-“जम्मू कशमीर में आतंकवाद प्रभावित क्षेत्र की महिलाओं के हाथ का बना एक रुमाल खरीदने का मतलब आतंकवाद पर चोट है। आपके रुमाल खरीदने से रोजगार मिलेगा। आतंकवाद की तरफ जाने के कई कारणों में से सोशियो इकोनोमिक कारण भी है वहां रोज़गार मिलेगा तो लोग आतंकवाद की तरफ नहीं जाएंगे। पहले लोग वहां जमीन नहीं खरीद पाते थे पर 370 के बाद स्थिति बदली है।”
खादी ग्रामोद्योग चेयरमैन विजय कुमार सक्सेना ने कहा कि खादी के कपड़े वाले हाथों से बने 2 करोड़ रुमाल पेटीएम के ज़रिए बेचे जाएंगे। जबकि एक साल में कुल 5 करोड़ रूमाल देश भर में बेचे जाएंगे।