इन 6 शहरों में हॉट बलून में उड़ने का मजा
महाराष्ट्र : हॉट एयर बैलूनिंग के लिए महाराष्ट्र में लोनावला काफी अच्छी जगह है। जहां राइडिंग के दौरान आपको हरे-भरे पहाड़ों, झरनों के अलावा और भी कई सारे खूबसूरत नज़ारे देखने को मिलते हैं। मुंबई से लोनावला तक पहुंचने में एक घंटा या उससे भी कम लगता है। वीकेंड में इस एडवेंचर को ट्राय करने वालों की तादाद बहुत ज्यादा बढ़ जाती है।
ऊंचाई- 4000 फीट
समय– लगभग 60 मिनट
कीमत– 6000-12000 रूपए प्रति व्यक्ति
कर्नाटक : इस एडवेंचर को एन्जॉय करने के लिए एक और दूसरी अच्छी जगह कर्नाटक है। जहां आप अपने फ्रेंड्स और पार्टनर के साथ हॉट एयर बैलूनिंग के दौरान क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं। राइड के दौरान कल्चर हेरिटेज में शामिल हम्पी, गुफाओं और मंदिरों को ऊपर से देखने का एक्सपीरियंस ही अलग होता है।
ऊंचाई- 5000 फीट
समय– 60 मिनट
कीमत- 8000 से 12000 रूपए प्रति व्यक्ति
हरियाणा : फैमिली और फ्रेंड्स के साथ एडवेंचर को एन्जॉय करना चाहते हैं तो हरियाणा के दमदमा लेक आएं। ये पिकनिक स्पॉट के साथ-साथ रिजॉर्ट भी है जहां आप रिलैक्सिंग के लिए आ सकते हैं.
हाइट- 5000 फीट
समय– 60 मिनट
कीमत- 9000-13000 रुपए प्रति व्यक्ति
राजस्थान : राजस्थान सिर्फ किले और रेगिस्तान के ही लिए नहीं बल्कि हॉट एयर बैलूनिंग के लिए भी परफेक्ट डेस्टिनेशन है। हवा में चीड़िया की तरह उड़ते हुए पिंक सिटी की खूबसूरती को निहारने का मजा ही अलग होता है।
ऊंचाई- 4000 फीट
समय- लगभग 60 मिनट
कीमत- 6000-12000 रुपए प्रति व्यक्ति
उत्तर प्रदेश : प्यार का प्रतीक माने जाने वाले ताज महल के नज़ारे को अपने पार्टनर के साथ हॉट एयर बैलून राइड करते हुए देखना कितना अच्छा होगा। तो फिर इस बार पार्टनर को सरप्राइज करें इस आइडिया के साथ।
ऊंचाई- 500 फीट
समय- 15-20 मिनट
कीमत- 500-750 रूपए प्रति व्यक्ति
गोवा : गोवा में एडवेंचर स्पोर्ट्स की भरमार है। वॉटर स्पोर्ट्स के अलावा ये जगह हॉट एयर बैलूनिंग के लिए भी परफेक्ट है। बैलून में उड़ते हुए कलरफुल लैंडस्केप और खूबसूरत बीचों को देखना बहुत ही एन्जॉयफुल होता है।
ऊंचाई- 4000 फीट
कीमत- 14000 रूपए प्रति व्यक्ति