July 2, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular व्यापार

अब अंडे-टमाटर से बन सकेंगे टायर

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :

र में पड़े टमाटर अक्सर ख़राब हो जाते हैं और उन्हें फेंकना पड़ता है। लेकिन अब उन्हें फेंकने की ज़रूत नही है क्योंकि वैज्ञानिकों ने ऑर्गेनिक कचरे से निपटने का एक नया तरीका निकाल लिया है। एक रिसर्च के अनुसार अब इन टमाटरों से टायर बनाए जा सकेंगे।

रिसर्च के अनुसार खाद्य कचरे को कार्बन ब्लैक की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। ये एक पेट्रोलियम बेस्ड फिलर है जिसे टायर बनाने में अब तक इस्तेमाल में लाया जा रहा है। इससे ये भी पता चला है कि रबर में अब कुछ ऐसे पदार्थ मिलाए जाते हैं जिससे मजबूती और भी बढ़ जाती है।

ये अनोखा आईडिया यूएस की ओहिओ स्टेट यूनिवर्सिटी में कार्यरत कटरीना कॉर्निश को आया था। इस रिसर्च में उन्होंने बताया कि कार्बन ब्लैक की जगह टमाटर और अंडे के छिल्कों के इस्तेमाल से बहुत अच्छे परिणाम निकल कर आये हैं।

इससे होगा ये कि रबर की फ्लेक्सिबिलिटी को फिर से लाया जा सकता है। इन्ही चीजों से बने रबर के उत्पाद को लंबे समय तक इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे कचरे में भी कमी आएगी और सामान भी नया बन जायेगा।

Related Posts