इन खूबसूरत एक्ट्रेस को नहीं मिलता था कोई हीरो, वजह थी यह
कोलकाता टाइम्स :
आज हम आपको बॉलीवुड की कुछ ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे है. जिनका लंबा कद उनके लिए सबसे बड़ी परेशानी बन गया था. अपने लंबे कद की वजह से इन एक्ट्रेसेस के साथ कोई भी हीरो काम करने को तैयार नहीं था.
पूजा बत्रा : (हाइट: 5.9 इंच)
– विरासत फिल्म से अपने कैरियर की शुरुवात करने वाली इस एक्ट्रेस के लंबे कद के कारण कोई भी हीरो साथ काम करने को तैयार नहीं था. इसी वजह से उन्हें बहुत कम फिल्में मिली.
शिल्पा शेट्टी : (हाइट: 5.85 फीट)
– शिल्पा शेट्टी को भले ही बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस में शामिल किया जाता हो. लेकिन उन्हें अपने कैरियर की शुरुवाती दौर में Top एक्ट्रेस में शामिल नहीं किया जाता था. इसी वजह उनका लंबा कद था. जिसकी वजह से उस समय के Top एक्टर्स शाहरुख, सलमान, आमिर और गोविंदा भी छोटे लगते थे
सुष्मिता सेन : (हाइट- 5.95 फीट)
– मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन को अपने कैरियर में लंबी हाइट की वजह से दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. उन्हें काफी कम बॉलीवुड फिल्में मिली.
सोनाली बेंद्रे : (हाइट- 5.8 फीट)
– सोनाली खुद इस बात को मान चुकी है की लंबी हाइट और पतली कमर की वजह से उनभे फिल्में मिलने में परेशानी होती थी. इसी वजह से उनका नाम Top एक्ट्रेस में शुमार नहीं किया जाता है.