January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular स्वास्थ्य

मामूली जीरा है बिच्छू के ज़हर का तोड़ 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

भोजन में अरुचि, पेट फूलना, अपच आदि को दूर करने में जीरा विश्वसनीय औषधि है। जीरा पाचक और सुगंधित मसाला है। आइये जानते है जीरे से होने  वाले  स्वास्थ्य लाभो के बारे में  –

1-भुने हुए जीरे को लगातार सूँघने से जुकाम की छीकें आना बंद हो जाती है।

2-प्रसूति के पश्चात जीरे के सेवन से गर्भाशय की सफाई हो जाती है।

3-जीरे को उबाल कर उस पानी से स्नान करने से खुजली मिटती है।

4-बवासीर में मिश्री के साथ सेवन करने से शांति मिलती है।

5-जीरे व नमक को पीसकर घी व शहद में मिलाकर थोड़ा गर्म करके बिच्छू के डंक पर लगाने से विष उतर जाता है।

6-जीरा कृमिनाशक है और ज्वरनिवारक भी।

ध्यान रहे  जीरा गरम प्रकृति का होता है अत: इसके अधिक सेवन से उल्टी भी हो सकती है।

Related Posts