November 23, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular खेल

किसी के नाम बिना बल के रन तो कोई शून्य पर 59 बार आउट,  ऐसे यह अजीब रिकॉर्ड

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

क्रिकेट को भारत में धर्म की तरह पूजा जाता है। क्रिकेट में कई बड़े रिकार्ड्स बने है. जो सराहनीय है। इसके साथ ही क्रिकेट में कई अजीब रिकॉर्ड भी बने है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही अजीब क्रिकेट रिकार्ड्स के बारे में बताने जा रहे है।

– पाकिस्तानी स्पिनर अब्दुर रेहमान के नाम बिना एक भी गेंद फेंके 8 रन लूटने का रिकॉर्ड दर्ज़ है। दरअसल 2014 विश्वकप के दौरान अब्दुर ने तीन फुलटॉस गेंद फेंकी थी। जिसके बाद उनका ओवर डिसमिस कर दिया गया था।

– पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ मुहम्मद शमी ने 2004 एशिया कप में 17 गेंदों का एक ओवर फेंका था. जिसमे 7 वाइड और 4 नो बॉल थी।

– न्यूजीलैंड के ज्योफ एलॉट के नाम सबसे धीमी पारी खेलने का रिकॉर्ड दर्ज़ है। उन्होंने 1999 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 77 गेंदों की पारी खेली थी. जिसमे उन्होंने एक भी रन नहीं बनाया था।

– पूर्व श्रीलंकन दिग्गज मुरलीधरन के नाम तीनो फॉर्मेट में 59 बार शुन्य पर आउट होने का रिकॉर्ड दर्ज़ है।

– टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार बोल्ड होने का रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ के नाम है। वह टेस्ट क्रिकेट में 54 बार बोल्ड आउट हुए थे।

– सचिन ODI में सबसे ज्यादा 19 बार नर्वस नाइनटी पर आउट होने का रिकॉर्ड दर्ज़ है।

Related Posts