इस एक्ट्रेस को है ‘उमराव’ के लिए गाने की ख्वाहिश
कोलकाता टाइम्स :
फिल्म बर्फी में अपने अभिनय के लिए तारीफ बटोरने वाली अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड की उमराव जान रेखा के लिए एक गीत गाना चाहती हैं।
दरअसल प्रियंका जितनी उम्दा अभिनेत्री हैं, उतनी ही मीठी उनकी आवाज भी है। प्रियंका अपना अतंरराष्ट्रीय एलबम रिलीज कर चुकी है। इन माइ सिटी नाम के इस एलबम में प्रियंका ने अंतरराष्ट्रीय स्तर के लोकप्रिय गायकों के साथ गीत गाए हैं। बकौल प्रियंका, मैं रेखा जी के लिए एक गीत गाना चाहती हूं। फिल्मों में गायिका के तौर पर अपना करियर शुरू करने के सवाल पर प्रिंयका ने कहा कि इसका फैसला तो फिल्म निर्माता और संगीत निर्देशक ही करेंगे।
प्रियंका ने कहा, मैने संगीत में कोई प्रशिक्षण नहीं लिया है। अपनी फिल्म के प्रचार के लिए जब मैं एक रियलिटी शो में गई थी, तो वहां आशा ताई ने कहा था कि वह मुझे अच्छी गायिकी के कुछ टिप्स देंगी।