यकीन नहीं करेंगे, इनकी उम्र 50 या 60 नहीं केवल 35 है
कोलकाता टाइम्स :
इन्हे देखकर आप सोच रहें होंगे की इनकी उम्र 50 या 60 साल है। सही कह रहें है ना हम। लेकिन अगर आप ऐसा सोच रहें है तो यह गलत सोच रहें है। जी हाँ क्यूंकि इनकी उम्र 50 या 60 नहीं बल्कि केवल 35 साल है। जी अभी ये केवल 35 साल के है और इनका नाम पावेल लाडियायक है।
इन दिनों सोशल साइट्स पर इनकी कई तस्वीरें वायरल हो रहीं है जो काफी पसंद भी की जा रहीं है। आपको बता दें की पावेल की दाढ़ी और सर के बाल कुछ समय पहले सफेद नजर आने लगे थे जो उन्हें पसंद नहीं थे इसी वजह से उन्होंने पुरे बाल ही सफेद करवा लिए।
और अपना मेकओवर करा लिया जिससे की वे बूढ़े दिखने लगे लेकिन काफी फिट और यंग बॉडी के साथ। आपको बता दें की पावेल पोलैंड में रहते है और इन दिनों सोशल साइट्स पर सेलेब्स की तरह ही चर्चाओं में है। इंस्टा पर अपनी तस्वीरों की वजह से ये काफी चर्चाओं में है और इनके इंस्टा पर 3 लाख से अधिक फॉलोअर्स है।