May 20, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक व्यापार

इस देश को सबक सीखने भारत कर रहा सभी आयात की समीक्षा

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स  : 

भारत द्वारा मलेशिया को पूरी तरह सबक सीखने की तैयारियां शुरू हो चुकी है। मलेशिया से पाम आयल इंपोर्ट पूरी तरह खत्म करने की तैयारी शुरू हो गई हैं। दरअसल, मलेशिया के भारत के अंदरूनी मामले (जम्मू-कश्मीर) पर दखल और जाकिर नाइक के प्रत्यर्पण मामले से भारत और मलेशिया के रिश्ते में आई खटास इसकी वजह मानी जा रही हैं।

इसके तहत भारत की तरफ से मलेशिया से आने वाले सारे इंपोर्ट की समीक्षा हो रही है। पाम ऑयल पर कंट्रोल लगाने के बाद अब माइक्रो प्रोसेसर, तांबा, एल्युमिनियम वायर कंप्यूटर और टेलीकॉम प्रोडक्ट, टरबोजेट, लिक्विड नेचुरल गैस पर कंट्रोल लगाने की पूरी तैयारी है.

मलेशिया से आने वाले पाम आयल पर 5% सेफगार्ड ड्यूटी मार्च के बाद भी जारी रखी जा सकती है। ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड के नियमों के मुताबिक भी वहां से आने‌वाले सभी माल की क्वालिटी के नियमों का कड़ाई से पालन करने के आदेश दिए गए हैं। मलेशिया से सालाना लगभग 10.8 अरब डॉलर का इंपोर्ट होता है जबकि दोनों देशों के बीच कारोबार 16.5 अरब डॉलर का है।

Related Posts