January 19, 2025     Select Language
KT Popular ऑन-ए-प्लेट

नमकीन चटपटा मिक्स टिक्का

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

सामग्री : 250 ग्राम पनीर के चौकोर कटे टुकड़े, 2 अधपके आलू, 2 अधपके शकरकंद। मेरीनेट के लिए- 1 चम्मच तेल, 1/2 कप पुदीना चटनी, 1/2 कप दही, 1/4 चम्मच कालीमिर्च पावडर, अदरक व हरी मिर्च का पेस्ट, जीरा पावडर, 1 चम्मच नींबू रस व नमक अंदाज से।

विधि : सर्वप्रथम पनीर में सभी सामग्री मिलाकर एक घंटे के लिए मेरीनेट कर लें। अब नॉनस्टिक तवे पर पनीर दोनों ओर सेंक लें। इसके बाद आलू, रतालू व शकरकंद सेक लें।
इन्हें एक-एक करके टूथपिक में लगाएं और गरमा-गरम पेश करें।

Related Posts