‘आमिर की आंखों में देखने से डरती थी की कहीं उनसे प्यार न हो जाए’
कोलकाता टाइम्स :
एक ऐसा वक्त भी था जब आमिर खान से प्यार हो जाने के डर से रानी मुखर्जी उनकी आंखों में झांकने से बचती थी। अब आलम यह है कि वो उन्हीं आंखों पर टकटकी बांधे रहती हैं जब तक ऐसा करने के लिए खुद आमिर उन्हें मना नहीं कर देते।
वर्ष 1998 में पहली बार फिल्म गुलाम में रानी मुखर्जी व आमिर खान ने साथ काम किया। उस वक्त रानी मुखर्जी न्यूकमर थी और आमिर खान अपनी कई सुपरहिट फिल्में जैसे कयामत से कयामत तक, दिल और जो जीता वही सिकंदर से स्टार बन चुके थे। आमिर के साथ अपनी पहली फिल्म गुलाम की यादें ताजा करते हुए रानी कहती हैं, उनके साथ रोमांटिक सीन करते वक्त उनकी आंखों को न देख बस उनके जूतों को देखा करती थी। आंखों में देखने से डरती थी की कहीं उनसे प्यार न हो जाए। उन्होंने कहा, कि वह आमिर की बहुत बड़ी फैन थी। अपने स्कूल के दौरान उन्होंने फिल्म कयामत से कयामत तक देखी थी।
हिट फिल्म गुलाम के सात वर्ष बाद रानी-आमिर की जोड़ी ऐतिहासिक फिल्म मंगल पांडे में साथ दिखी। और अब आनेवाली थ्रिलर फिल्म तलाश में तीसरी बार फिर से दोनों साथ दिखेंगे।