‘सिर्फ भ्रम है 100 करोड़’
फिल्मों की सफलता बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों के मुताबिक तय की जाती है। ऐसा माना जाता है कि बॉक्स ऑफिस में जिन फिल्मों ने 100 करोड़ का कारोबार किया वह फिल्म सफल रही, लेकिन बॉक्स ऑफिस के इस फंडे पर बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट आमिर खान सही नहीं मानते। आमिर ने कहा कि बॉक्स ऑफिस सिर्फ लोगों को भ्रमित करता है। बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों को देखते हुए किसी भी फिल्म की सफलता का चयन नहीं किया जा सकता है।
आमिर की हिट फिल्में थ्री इडियट, गजनी और फना तीनों ने 350 करोड़, 150 करोड़ और 100 करोड़ रुपये से अधिक कारोबार किया है। यह आंकड़े एक सफल फिल्म की ओर इशारा करते हैं। लेकिन इसके बाद भी आमिर ने साफ कहा कि लोग स्टार्स की वजह से यह फिल्में देखने गए थे। आमिर ने कहा कि बॉक्स ऑफिस के आंकड़े सहीं नहीं भी हो सकते हैं। आमिर के मुताबिक जब फिल्म की पूरी टीम एक साथ बैठकर फिल्म को देखें और अपने काम की समीक्षा करें वहीं सफलता की पहली निशानी होती है। आमिर ने कहा, मैं कभी भी बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों के साथ अपनी सफलता निश्चय नहीं करता। बल्कि फिल्म के प्रति लोगों की प्रतिक्रिया पर अपने काम की समीक्षा करता हूं। जरूरी नहीं हैं जिन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस में तगड़ा कारोबार किया है वह फिल्में दर्शकों को भी उतनी ही पसंद आई होगी।