जन्म देने वाली ने ही तीन मासूमों को मौत की नींद सुला दिया दिया
कोलकाता टाइम्स :
एक माँ कैसे अपने मासूम बच्चों को इतनी बेरहमी मार सकती है इसबात पर पोलिसवाले भी हैरान हो गए। घटना अमेरिका के ओरिजोना का हैं। जहाँ एक मां ने अपने ही 3 बच्चों को तड़पा-तड़पाकर मार डाला। अभी तक हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। हत्यारी मां हेनरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
ख़बरों के अनुसार, हत्यारिन माँ का नाम हेनरी है और वह ड्रग्स का सेवन करती थी, जिसकी वजह से वो अजीबोगरीब व्यवहार किया करती थी। जानकारों का मानना है कि हेनरी ने ड्रग्स के नशे में ही अपने तीनों बच्चो को मौत के घाट उतार दिया। घरवालों के पूछने पर हेनरी ने बताया कि बच्चे सो रहे हैं, लेकिन बाद में बच्चों में कोई हरकत न देखकर परिवार वालों ने पुलिस को कॉल किया, जिसके बाद ही हत्या का खुलासा हुआ था. पुलिस को हेनरी ने बताया, उसने अपने तीनों बच्चों को उनका गला या नाक दबाकर मारा है।