January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular खेल

OMG : इस खिलाडी को स्लेजिंग की मिली इतनी बड़ी सजा कि मुँह खोलने से भी डरेगा 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

से ही कहेंगे जैसी करनी वैसी भरनी। खेल के मैदान में ऐसा उदहारण शायद ही देखने को मिले जैसा कि जेडन रीगन के साथ हुआ। आमतौर पर क्रिकेट में कोई खिलाड़ी आपस में टकराने, फिसलने या गेंद लगने से चोटिल होता है।  मगर क्या आपने कभी सुना है कि विपक्षी टीम के किसी खिलाड़ी पर स्लेजिंग करने से कोई खिलाड़ी चोटिल हुआ हो?

जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा। इंग्लैंड में एक घरेलू क्रिकेट मैच में स्लेजिंग करने से एक खिलाड़ी का जबड़ा टूट गया, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।  दरअसल, हैस्टिंग क्रिकेट क्लब के जेडन रीगन एक कैच लेने के बाद इतनी जोर से चिल्लाए कि उनका जबड़ा लॉक हो गया और वे अपना मुंह बंद नहीं कर सके। रीगन पिछले हफ्ते ही ड्रोमाना टीम के बल्लेबाज जेफ ब्लम के साथ स्लेजिंग में शामिल रहे थे और यही दोनों टीमें एक बार फिर मैदान पर आमने-सामने थीं।

मैच के दौरान रीगन का सारा ध्यान इस बात पर था कि कैसे जेफ को जल्द से जल्द पवेलियन भेजा जाए। हालांकि जेफ ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी की। वह 99 रनों खेल रहे थे और अपनी टीम को मजबूती से आगे बढ़ा रहे थे। मगर शतक से महज एक रन की दूरी पर उन्होंने हवा में शॉट खेला, जिसे जेडन रीगन ने ही कैच कर लिया। कैच लेते ही रीगन इतने अधिक उत्साहित हो गए कि जेफ की ओर देखकर बड़ी जोर से चिल्लाते हुए कुछ कहा। इसी दौरान उनका जबड़ा अपनी जगह से हट गया।

Related Posts