May 17, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म मनोरंजन

हरिवंश राय बच्चन अपने सिग्नेचर की जगह नाम नहीं लिखते थे ये ..

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के पिता, हरिवंश राय बच्चन के बारे मे आज आपको एक ऐसी रोचक बात बताने जा रहे है जो सुन आप दांग रह जायेंगे। संगम नगरी मे पैदा हुए अमितभ के पिता हरिवंश राय बच्चन इलाहाबाद से करीब 65 किलोमीटर दूर प्रतापगढ़ डिस्ट्रिक्ट बाबू पट्टी गांव मे रहते थे।

बहुत काम लोग जानते होंगे की डॉ हरिवंश राय बच्चन कभी भी सिग्नेचर करने की जगह पर साइन नहीं करते थे बल्कि वह उसकी जगह गुड लिख के छोड़ देते थे।  जिससे सबको लगता था की यही उनका सिगनेचर है। हरिवंश इसको गुड लिखने को अपना गुडलक मानते थे। हरिवंश राय बच्चन अपने इलाहाबादी साथियों से ताउम्र जुड़े रहे। वह उनसे चिट्ठी पतरी के माध्यम से जुड़े रहते थे। हरिवंश राय बच्चन के नाम के पीछे भी एक रोचक कहानी छुपी हुई है।

बच्चन परिवार के एक करीबी बताते है कि  हरिवंश के पिता प्रताप नारायण श्रीवास्तव और मां सरस्वती देवी को कोई लड़का पैदा नहीं हो रहा था। तब उनके पुरोहित ने सलाह दी की वह प्रतापगढ़ के बाबू पट्टी से पैदल चलकर प्रयाग में हरिवंश पुराण सुनने जाएं। उन्होंने ऐसा ही किया और फिर जन्म हुआ एक लड़के का जिसका नाम हरिवंश राय रखा गया।

Related Posts