22 साल के लड़के और 60 साल की महिला ने थाने की लव मैरिज का ऐलान
कोलकाता टाइम्स :
शायद इसे ही कहते हैं प्यार अँधा होता है। उत्तर प्रदेश के आगरा में प्यार कई ऐसी ही मिशाल देखने को मिली। यहां एक 22 साल के युवक पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। दरअसल, 22 साल के आरोपी युवक का एक 60 साल की महिला से अफेयर चल रहा था, जब महिला ने युवक को अफेयर खत्म करने को कहा तो उसने इससे इंकार कर दिया। इतना ही नहीं इस बात को लेकर युवक ने उस इलाके में जमकर हंगामा भी मचाया। महिला के पति और बेटे ने जब इतमादुद्दौला पुलिस के पास जाकर युवक के खिलाफ शिकायत की, उसके बाद मामला दर्ज किया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस वक्त महिला का पति और बेटा रिपोर्ट लिखाने के लिए पुलिस स्टेशन पहुंचे, उसी वक्त आरोपी युवक अपने परिवार के साथ वहां पहुंच गया। इसके बाद दोनों परिवारों के बीच पुलिस थाने में ही विवाद होने लगा। इस विवाद के दौरान महिला और युवक ने साथ रहने और शादी करने का ऐलान भी कर दिया। बता दे महिला 7 बच्चों की माँ है। गौरतलब है कि इस मामले के सामने आने के बाद हर कोई सकते में है. दोनों परिवारों की समझाइश भी अब तक असर नहीं दिखा पाई है।