अपने बारह साल के लंबे अभिनय सफर में कुल जमा दो मशहूर फिल्म देने वाली अमीषा पटेल इन दिनों फिल्मों से ज्यादा विवादों में मसरूफ हैं। कभी संजय दत्त के साथ पंगे तो कभी हॉट फोटो शूट को लेकर..।इन सबके बावजूद वे खुद को इंडस्ट्री की सबसे ज्ञानी हीरोइन मानती हैं। वे कहती हैं, ‘अतीत की कड़वी यादों को भुलाकर अब मैं अपने लिए आगे की राह बना रही हूं। मेरी झोली में पांच फिल्में हैं। एक अपने बैनर तले बना रही हूं। मुझे अदाकारी से ज्यादा फिल्म निर्माण में मजा आता है। इसलिए अपने बैनर तले फिल्में बनाने का सिलसिला शुरू कर दिया है। फिल्म निर्माण एक जटिल प्रक्रिया है। इसे एक बेहतर तरह से पढ़ा-लिखा इंसान ही हैंडल कर सकता है। मुझमें वे सारी खूबियां हैं। मैं इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा पढ़ी-लिखी अभिनेत्री हूं। इस पर मुझे गर्व है। इसका मतलब यह नहीं कि मैं इंडस्ट्री की सबसे बेहतरीन अभिनेत्री भी हूं। अपने बैनर तले मुझे लीक से हटकर फिल्में बनानी हैं।
बड़े सितारों के साथ-साथ नए प्रतिभावान कलाकारों, लेखकों और निर्माताओं को अवसर दूंगी। एक ऐक्ट्रेस के तौर पर भी मैं अपनी पारी शुरू करने जा रही हूं। यह मेरा कमबैक नहीं है। कमबैक तो करिश्मा कपूर, माधुरी दीक्षित कर रही हैं। मैंने कभी इंडस्ट्री छोड़ी ही नहीं। बेवजह मेरी नेगेटिव पब्लिसिटी हुई, लेकिन इससे कहीं न कहीं फायदा ही होता है। आप सुर्खियों में रहते हैं। जैसे शाहरुख ने शिरीष कुंदर को चांटा मारा और कुछ दिनों बाद दोनों की सुलह हो गई। उनके रिश्तों पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ा। शाहरुख अब दोबारा फराह के साथ काम करने वाले हैं।