July 5, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular स्वास्थ्य

शादी से पहले 10 दिन में वजन कम, जानें टिप्स

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :
अगर आप जल्द ही दुल्हन बनने वाली हैं और शादी के लिए वजन कम करना चाहती हैं, तो यह आलेख आपके लिए है। हर किसी का ख्वाब होता है कि अपनी शादी में वह सबसे खूबसूरत और आकर्षक दिखे। लेकिन आपका मोटापा इन सारे सपनों पर पानी फेर सकता है। इसके लिए आपको प्रभावी डाइट प्लान अपनाना होगा जो आपकी शादी तक वजन कम कर सके। चलिए जानते हैं –
अगर आपकी शादी में 15 से बीस दिन का समय हो, तो आप वजन घटाने के लिए 10 दिन की समयसीमा लेकर चलिए। ताकि शादी वाले दिन तक आप सही शारीरिक आकार पा सकें । हालांकि इतनेकम समय में आप अपने कुछ इंच जरूर कम कर सकते हैं, जिससे शादी वाले कपड़े आप पर बिल्कुल फिट लगें। जब 10 दिन में करना हो वजन कम, तो अपनाएं यह डाइट प्लान और व्यायाम –
1 इतने कम समय में आपको जब मोटापा घटाना हो, तो ध्यान रखें खाने की मात्रा एकदम से बिल्कुल कम न करें। शरीर को 1200 कैलोरी की प्रतिदिन आवश्यकता होती है। ऐसे में आप 1000 से कम कैलोरी किसी भी स्थि‍ति में न लें। इससे थकान और उर्जा की कमी नहीं होगी।
2 खाने में तैलीय व मसालेदार चीजों से बिल्कुल परहेज करें। लो कैलोरी फूड पर ध्यान केंद्रित करें, उबली हुई सब्जियां भी फायदेमंद होंगी। चाहें तो बिना शकर का जूस, सूप, ग्रीन टी, नारियल पानी, नींबू पानी का सेवन कुछ घंटों में कर सकते हैं।
3 बिस्किट, ब्रेड, नमकीन, चॉकलेट, चिप्स जैसी चीजों से दूरी बना लें। मैदे की चीजें बिल्कुल न खाएं। सूप और जूस के मामले में भी बाजार की चीजों के बजाए घर पर बनाकर ही लें।
4  फल, सब्जियां, सलाद एवं सूखे मेवों को आहार में ज्यादा से ज्यादा शामिल करें। इससे आपके शरीर में पोषण की कमी नहीं होगी और उर्जा बनी रहेगी। इसके अलावा आपका पेट भी जल्दी भर जाएगा।
5  सुबह और शाम के समय लगभग 1 घंटा पैदल चलें और कार्डियो व्यायाम करें। लगभग 1 से डेढ़ घंटा कार्डियो करें। इसके अलावा योगा करने से भी शरीर सही आकार में आएगा।
6  सुबह खाली पेट गरम पानी में नींबू-शहद या फिर दालचीनी का पाउडर लें। आप चाहें तो हरा धनिया और नींबू का जूस बनाकर भी खाली पेट ले सकते हैं यह भी वजन कम करने में सहायक है।

Related Posts