शौख में ही थम गयी महान खिलाड़ी ब्रायंट की जिंदगी
कोलकाता टाइम्स :
अमेरिका के महान बॉस्केटबॉल खिलाड़ी कोबे ब्रायंट की मौत से सिर्फ खेल जगत ही नहीं सभी दुखी हैं। यह संयोग ही कहा जाएगा कि कोबे ब्रायंट जिस हेलीकॉप्टर के शौकीन थे, वही उनकी मौत की वजह बनी। रविवार को कोबे ब्रायंट का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया, जिसमें उनकी 13 साल की बेटी गियाना समेत नौ लोगों की मौत हो गई। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से लेकर एंटरटेनमेंट और खेल जगत ने उनकी मौत पर दुख जताया
महंगी कारों के शौकीन कोबे ब्रायंट के पास खुद का हेलीकॉप्टर भी था।जिससे वह लोगों को डरते भी थे मदद भी करते थे। इत्तफाक से ब्रायंट का सफर चॉपर में ही थम गया। रविवार को उनकी मौत हेलीकॉप्टर क्रैश में हो गई। अभी यह तय नहीं है कि उस वक्त हेलीकॉप्टर ब्रायंट चला रहे थे या पायलट।