इस बात काफी से डरते हैं दबंग भाईजान
[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
बदलते दौर के साथ-साथ दर्शकों की पंसद में भी काफी बदलाव आया है। फिल्मों को लेकर उनका टेस्ट हर वक्त बदलता रहता है। अपने एक्शन अंदाज से लोगों को डराने वाले सलमान खान इसी बात से डरे हुए हैं कि इन दिनों एक्शन को लेकर कुछ ज्यादा ही फिल्में बन रही हैं, लेकिन यह दौर भी जल्द खत्म हो जाएगा। लोगों को ज्यादा दिनों तक एक्शन से भरी फिल्में नहीं पसंद आएंगी।
मुंबई में दबंग 2 के बारे में बात करते हुए सलमान ने कहा कि हवा में फाइट करना और बेल्ट लगाकर डांस करना यह स्टाइल बहुत आम हो गया है। अब कुछ अलग करना होगा। सल्लू ने साफ कह दिया कि अब फिल्मों में गंभीरता लानी होगी।
दबंग, एक था टाइगर, बॉडीगार्ड इन दिनों एक्शन फिल्मों का दौर खूब चला लेकिन अब लोगों को कुछ अलग चाहिए। सलमान ने कहा कि दबंग 2 की कहानी लिखने में लोगों को काफी सोचना पड़ा।