इस पाकिस्तानी क्रिकेटर ने पुरे कपडे उतार की हर हद पार
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उमर अकमल ने अपने फिटनेस टेस्ट के दौरान एक टेस्ट में फेल होने क कपड़े उतार दिए और पूछा कि फैट कहां हैं। जिस घटना की शिकायत पीसीबी में की गयी। पूरी संभावना है कि उमर अकमल के खिलाफ पीसीबी कड़ी कार्रवाई कर सकती है।
अकमल ने इस तरह का सवाल इस तरीके से तब पूछा जब वे एक फिटनेस टेस्ट में फेल हो गए थे। उन्होंने इस खीज में इस तरह का काम किया। कहा जा रहा है कि अकमल पर अगले घरेलू टूर्नामेंट में बैन लग सकता है। प्रतक्ष्यदर्शियों ने बताया कि गुस्से में अकमल ने पूरे कपड़े ऊतार दिए और ट्रेनर से पूछा ‘बताएं चर्बी कहां हैं?’