बच्चे के नाम के लिए हुआ चुनाव, बैलेट पेपर से डाले गए वोट
कोलकाता टाइम्स :
चुनाव केवल लोकतंत्र में सरकार चुनने के लिए ही नहीं बल्कि अब बच्चे का नाम रखने के लिए भी होने लगे हैं। जी हां एक परिवार में बच्चे का नाम रखने के लिए भी चुनाव कराया गया। ये मामला महाराष्ट्र के गोंदिया जिले का है।
इस जिले के निवासी एक दंपति के घर एक बेटे ने जन्म लिया। दंपति ने बच्चे का नाम रखने के लिए अपने परिजनों, मित्रों और रिश्तेदारों के बीच चुनाव और मतदान करवाया। दरअसल मिथुन और मानसी बांग के घर बेटा पैदा हुआ। उन्होंने बच्चे के नाम रखने के लिए अनोखा तरीका अपनाया। उन्होंने इसके लिए चुनाव का आयोजन किया। इस चुनाव में मतदाता के रूप में उनके परिजन, मित्र और रिश्तेदार शामिल किए गए। इस नाम के लिए चुनाव में वोटिंग करवाई गई।
इस बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि परिजनों और रिश्तेदारों ने बच्चे के लिए तीन नामों का सुझाव दिया था। तीनों नाम अच्छे थे इसी कारण वो एक नाम पर फैसला नहीं कर पा रहे थे। फैसला लेने के लिए उन्होंने बैलेट पेपर का प्रयोग किया जिसमें सुझाव वाले तीनों नाम मौजूद थे।
बता दें कि इस खास चुनाव में एक खास मेहमान भी मौजूद था। ये मेहमान थे पूर्व सांसद नाना पटोले। ये इसलिए खास रहे क्योंकि इनके इस्तीफे के कारण 28 मई को गोंदिया में उपचुनाव करवाए गए थे।
बच्चे के पिता मिथुन ने बताया कि उन्हें बच्चे के लिए तीन नाम यक्ष, युवान और यौविक का सुझाव मिला था। वो किसी एक नाम पर फैसला नहीं कर पा रहे थे। यही कारण है कि उन्होंने बैलेट पेपर की मदद से नाम पर फैसले करने के बारे में सोचा। उन्होंने जानकारी दी कि वोटिंग में कुल 192 वोट पड़े और युवान को अधिकतम यानि की 92 वोट मिले। इसी चुनाव के फैसले से बच्चे का नाम युवान रखा गया है।