सलमान अब रेस्त्रां और अस्पताल की ओर
कोलकाता टाइम्स :
]अभिनेता सलमान खान अपनी चैरेटिबल संस्था बीइंग ह्यूंमन के बैनर तले रेस्त्रां और अस्पताल खोलने की योजना बना रहे हैं। लेकिन उन्होंने साफ कर दिया है कि कारोबार जगत की ओर कदम बढ़ाने का मकसद मुनाफा कमाना नहीं बल्कि समाज की भलाई है।
सलमान ने बताया कि सबसे पहले मुंबई और पुणे जैसे महानगरों में रेस्त्रां खोले जाएंगे। इसके बाद अन्य शहरों की ओर रुख किया जाएगा। रेस्त्रां से होने वाला मुनाफा महानगरों में रहने वाले जरूरत मंदों की मदद के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। इसके लिए हम ऐसी ही विचारधारा वाले किसी व्यक्ति या संस्था के साथ हाथ मिलाने पर विचार कर रहे हैं। बॉलीवुड में सुनील शेंट्टी, डीनो मारियो, अर्जुन रामपाल, मिथुन जैसे अभिनेता पहले ही होटल, रेस्त्रां की चेन चला रहे हैं।
सलमान की संस्था बीइंग ह्यूंमन शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य क्षेत्रों में जरूरतमंदों की मदद करती है। बकौल सलमान, ‘हम चाहते हैं कि लोग आएं, खाएं-पीएं, मौज मस्ती करें। उनके द्वारा चुकाए गए पैसे का एक हिस्सा धर्मार्थ कार्य के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।’